मेरठ के कस्बा सिवालखास से रविवार दोपहर लापता हुए तीन मासूम शिवांश (8), ऋतिक (8) और मानवी (7) के शव सोमवार सुबह छह बजे घर से करीब 200 मीटर दूर प्लॉट में बरसात के पानी से भरे गहरे गड्ढे में मिले। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर मेरठ-बागपत मार्ग पर करीब पांच घंटे हंगामा किया और जाम लगाया। तंत्र क्रिया की भी आशंका जताई।
रविवार सुबह 10 बजे कस्बा निवासी जितेंद्र की सात वर्षीय पुत्री मानवी, मोनू का आठ वर्षीय पुत्र शिवांश और हिम्मत का आठ वर्षीय पुत्र ऋतिक घर के बाहर खेल रहे थे। तीनों अचानक लापता हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने काफी तलाश की, मगर वे नहीं मिले।
Trending Videos
2 of 13
इसी गड्ढे में मिले लापता तीन बच्चों के शव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रात में परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट जानी थाने में दर्ज करवाई। रविवार सुबह ग्रामीणों को बच्चे मृत अवस्था में प्लॉट में बारिश के पानी में मिले। ऋतिक और शिवांश के शरीर पर केवल निक्कर था, जबकि दोनों घर से टी-शर्ट और निक्कर पहनकर निकले थे। मानवी के शरीर पर पूरे कपड़े थे। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई हैं।
3 of 13
लापता तीन बच्चों के शव मिलने के बाद विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
तीनों परिवारों में छाया मातम… गोद लिया था शिवांश
मेरठ के कस्बा सिवालखास में तीन बच्चों शिवांश, ऋतिक और मानवी की मौत से परिजनों के साथ ही हर कोई हैरान है। इस घटना से तीनों परिवारों की खुशियां छिन गई और मातम छा गया। घटना के शोक और विरोध में कई बाजार बंद रहे।
4 of 13
लापता तीन बच्चों के शव मिलने के बाद विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बच्चों में शिवांश और मानवी चचेरे भाई बहन थे। इनका परिवार वाल्मीकि समाज से है जबकि ऋतिक का परिवार जाटव समाज से है। मोनू का आठ वर्षीय पुत्र शिवांश इकलौता था। वह एलकेजी में पढ़ रहा था। शिवांश के गायब होने के बाद से ही मां शीतल का रोकर बुरा हाल था।
5 of 13
लापता तीन बच्चों के शव मिलने के बाद विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रविवार सुबह उसकी मौत की सूचना मिली तो मां कई बार बेसुध हो गई। मोनू के अनुसार, उसका विवाह 2009 में शीतल से हुआ था। विवाह के नौ साल बाद भी जब कोई बच्चा नहीं हुआ तो उन्होंने अपने भाई अनोखेलाल के एक सप्ताह के पुत्र को गोद लिया था। इससे उनके परिवार में खुशियां लौटी थी, लेकिन अब आठ साल बाद फिर से वे निसंतान हो गए।