
मंच से संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”687c99a511909213080583a4″,”slug”:”meerut-cm-yogi-said-shiva-devotees-are-bringing-kanwar-with-hard-work-2025-07-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: सीएम योगी बोले- कठिन परिश्रम से कांवड़ ला रहे शिवभक्त, शरारती तत्वों को न दें कोई मौका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मंच से संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति करने वाले शिवभक्तों के लिए काफी मायने रखती है। लेकिन, कुछ लोग लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यात्रा को बदनाम करने में लगे हुए हैं। कोई इस तरह का कृत्य ना करे, इसलिए कठिन परिश्रम और तप से कांवड़ ला रहे कांवड़िये ऐसा कोई काम ना करें, जो शरारती तत्व इसे मुद्दा बनाएं। रविवार को मोदीपुरम में शोभित विवि के बाहर हाईवे पर लगाए गए मंच से पुष्प वर्षा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात कही।