
धरने पर बैठे पार्षद। गोवंश इस हालत में हैं कि हम उनकी तस्वीरें आपको दिखा भी नहीं सकते।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कान्हा उपवन में गोवंशों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बृहस्पतिवार को सूरजकुंड स्थित नगर निगम के ट्रॉमा सेंटर में पांच गोवंशों की मौत हो गई। यहां ट्रॉमा सेंटर में काफी गंदगी थी और मरे हुए गोवंशों से दुर्गंध उठ रही थी। सूचना पर पहुंचे पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों को गोवंशों की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा किया। बाद में वे धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ते देख महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कमिश्नर से जांच कराने का आश्वासन देकर पार्षदों को धरने से उठाया।
