
सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
{“_id”:”686a113c20707fec66041c9f”,”slug”:”meerut-crime-news-death-of-a-young-man-who-had-gone-for-a-walk-family-members-said-friends-killed-him-2025-07-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut Crime News: घूमने गए युवक की मौत, परिजन बोले- दोस्तों ने मार डाला… पढ़ें क्राइम की सनसनीखेज खबरें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर।
दोस्तों के साथ शनिवार दोपहर संजयवन घूमने पहुंचे माधवपुरम सेक्टर निवासी विपुल (24) पुत्र संदीप की अचानक हालत बिगड़ गई। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक का शरीर नीला पड़ चुका था। परिजनों ने दोस्तों पर जहर देकर पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
माधवपुरम सेक्टर एक निवासी विपुल के दोस्त शनिवार दोपहर घूमने जाने की बात कहकर उसे घर से ले गए थे। कुछ देर बाद एक दोस्त ने पिता संदीप को फोन कर विपुल की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। संजयवन पहुंचे परिजनों को देखकर दोस्त भाग निकले। विपुल का शरीर नीला पड़ चुका था।
विपुल की गंभीर हालत को देखकर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान विपुल की मौत हो गई। इसके बाद परिजन ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और विपुल के दोस्तों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया। पिता संदीप ने एक युवक को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी। मामला परतापुर का होने के चलते पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में ब्रह्मपुरी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परतापुर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।