Meerut division captured the state secondary girls cricket competition

-प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय बालिका क्रिकेट के अंडर-17 वर्ग में जीत के बाद कप के साथ जश्र मनातीं

मैनपुरी। शहर में खेली जा रही प्रदेशीय माध्यमिक बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के दोनों वर्ग के विजेता कप पर मेरठ मंडल ने कब्जा कर लिया। अंडर-17 वर्ग में मेरठ ने गोरखपुर को 18 रन से हराया। अंडर-19 में मेरठ की बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अलीगढ़ मंडल को 51 रनों से पराजित किया। अंडर-17 में मेरठ की उन्नति सैनी को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया जबकि अंडर-19 में अलीगढ़ की ऑल राउंडर वंदना शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। दोनों वर्ग में विजेता, उपविजेता के साथ ही तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को कप के साथ खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सोमवार को सुबह प्रथम पाली में श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के मैदान पर अंडर-17 वर्ग का फाइनल मुकाबला मेरठ और गोरखपुर के बीच खेला गया। मेरठ ने पहले खेलते हुए 91 रन का स्कोर खड़ा किया। गोरखपुर की टीम निर्धारित ओवर में 73 रन ही बना सकी। मेरठ ने यह मुकाबला 18 रन से जीत लिया। फाइनल मुकाबले का प्लेयर ऑफ द मैच मेरठ की उन्नति सैनी को घोषित किया गया। उन्नति सैनी को इस ग्रुप में बेस्ट बॉलर के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। इस ग्रुप में मेरठ की तुलसी गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। इस ग्रुप में अलीगढ़ मंडल तीसरे स्थान पर रहा।

अंडर-19 वर्ग का फाइनल मुकाबला श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के मैदान पर दोपहर 12 बजे से खेला गया। इसमें मेरठ ने पहले खेलते हुए शानदार प्रदर्शन के साथ 132 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीगढ़ की टीम मात्र 81 रन ही बना सकी। मेरठ ने यह मुकाबला 51 रनों से जीतकर विजेता कप अपने नाम कर लिया। मेरठ की किंजल चौधरी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंडर-19 में अलीगढ़ की वंदना शर्मा को श्रेष्ठ गेंदबाज के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। अलीगढ़ की रेखा श्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित की गईं। इस ग्रुप में वाराणसी मंडल तीसरे स्थान पर रहा।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी साधना सिंह, प्रधानाचार्य सुमन यादव, प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य हिमांशु यादव, प्रधानाचार्य प्रशांत चतुर्वेदी ने दोनों वर्ग में विजेता, उपविजेता के साथ तीसरे स्थान की टीम को कप प्रदान किए। वहीं दोनों वर्ग में विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान के सभी खिलाड़ियों का मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्वतंत्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रमोद दुबे बाबा, विनोद यादव, प्रदीप कुमार, कौशलेंद्र, कन्हैयालाल, रविलाल, रश्मी सिंह, अजीत कुमार, कलीम खान, राज कुमार, सुभाष यादव, उमेश, पुरेंद्र, प्रमोद, सविता आदि व्यायाम शिक्षकों का योगदान रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *