वन विभाग को खेड़ा के जंगल में पेड़ों का कटान किए जाने की सूचना मिली थी। वन दरोगा समेत टीम मौके पर पहुंची तो माफिया ने हमला कर दिया। दरोगा को पीटा और वर्दी भी फाड़ दी। घायल दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार किया है।


Meerut: Forest department team attacked, inspector tried to be crushed with a tractor, chased and beaten

पीटा गया दरोगा, वर्दी भी फाड़ी। वन माफिया से बरामद कटे हुए पेड़।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


सरधना के खेड़ा गांव के जंगल में सोमवार रात ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से पेड़ों का कटान कर रहे वन माफिया ने वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि ट्रैक्टर से वन दरोगा संजीव कुमार को कुचलने की कोशिश की गई। आरोपियों ने उन्हें डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दरोगा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी खेड़ा निवासी ट्रैक्टर चालक संजय को गिरफ्तार कर लिया है।

loader


 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *