वन विभाग को खेड़ा के जंगल में पेड़ों का कटान किए जाने की सूचना मिली थी। वन दरोगा समेत टीम मौके पर पहुंची तो माफिया ने हमला कर दिया। दरोगा को पीटा और वर्दी भी फाड़ दी। घायल दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार किया है।

पीटा गया दरोगा, वर्दी भी फाड़ी। वन माफिया से बरामद कटे हुए पेड़।
– फोटो : अमर उजाला