
जलाभिषेक के लिए तैयार औघड़नाथ मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”687fd67ef0d8aa7085070cba”,”slug”:”meerut-jalabhishek-will-be-held-in-aughadnath-temple-under-the-supervision-of-ats-commandos-2025-07-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: एटीएस कमांडो की निगरानी में औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक आज, दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी लगाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जलाभिषेक के लिए तैयार औघड़नाथ मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला
शिवरात्रि पर बाबा औघड़नाथ मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा। इसके लिए एक यूनिट एटीएस, दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी तैनात की गई हैं। 500 पुलिसकर्मी और 500 होमगार्ड व पीआरडी के जवान भी तैनात रहेंगे। 500 सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन कैमरों से भी मंदिर परिसर की सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी। डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मंगलवार को मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।