
सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
{“_id”:”681a44e6d221c3b0b1005c44″,”slug”:”meerut-miscreants-looted-chain-from-sp-shamli-s-gunner-villagers-surrounded-him-and-opened-fire-2025-05-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: एसपी शामली के गनर से बदमाशों ने चेन लूटी, ग्रामीणों ने घेरा तो की फायरिंग, तमंचे लहराते हुए भागे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सांकेतिक तस्वीर।
परतापुर बाईपास स्थित डुंगरावली गांव में दिनदहाड़े पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने एसपी शामली के गनर हरिकिशन लोधी का पीछा कर घर के बाहर गले से सोने की चेन लूट ली। शोर मचाने पर लोगों ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख लुटेरों ने फायरिंग की और तमंचा लहराते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान कर तलाश कर रही है।