हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार की पत्नी दीपा की डिलीवरी होनी है। प्रवीण ने 45 दिन का पैटरनिटी अवकाश मांगा। परिवहन प्रभारी ने 30 दिन का स्वीकृत कर रिपोर्ट भेज दी थी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने 10 दिन का अवकाश स्वीकृत किया। इस पर दीपा भड़क गई।

गर्भवती। सांकेतिक फोटो।
– फोटो : freepik
