यूपी के मेरठ जिले के जानी खुर्द इलाके में किसान सुभाष की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किसान की हत्या उसकी पत्नी और बेटी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर कराई थी। किसान अपनी पत्नी और बेटी के प्रेम-प्रसंग का विरोध करता था। बेटी के प्रेमी विपिन ने दोस्त अजगर उर्फ शिवम के साथ गोली मारकर किसान की हत्या की थी।
पुलिस ने मामले में मां-बेटी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार, सुभाष उपाध्याय की 23 जून की रात खेत से लौटते समय हत्या कर दी गई थी। बेटे आयुष ने अज्ञात में हत्या का मामला दर्ज कराया था।
Trending Videos
2 of 8
मृतक का फाइल फोटो और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जांच के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी कविता, छोटी बेटी सोनम, कविता के प्रेमी गुलजार निवासी सिसौला, सोनम के प्रेमी विपिन निवासी जवाहरनगर कंकरखेड़ा और विपिन के दोस्त जवाहरनगर निवासी अजगर उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया गया। अजगर के पास से हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा और बाइक भी बरामद की गई।
3 of 8
मृतक का फाइल फोटो और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मां-बेटी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
खेत में जाते ही किया था फोन
एसपी देहात के मुताबिक, 23 जून की शाम सुभाष के खेत पर जाने की सूचना कविता और सोनम ने अपने प्रेमियों को फोन से दी थी। विपिन ने अपने साथी अजगर को तमंचा व कारतूस दिए। दोनों खेत पर पहुंचे।
4 of 8
जानकारी देते पुलिस अफसर
– फोटो : पुलिस
विपिन बाइक चला रहा था पीछे बैठे अजगर उर्फ शिवम के पास तमंचा था। देर रात को खेत से लौटते समय अजगर ने सुभाष की कमर पर पीछे से गोली मार दी। दोनों वहां से भाग गए। देर रात घायल सुभाष को मेरठ बाईपास स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सुभाष की मौत हो गई।
5 of 8
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मां-बेटी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
‘आखिर वह मेरा पिता था हत्या कराकर सही नहीं किया’
पुलिस ने कविता से पूछताछ की तो वह हत्या कराने से इन्कार करती रही, मगर जब बेटी सोनम से पुलिस ने पूछताछ की तो वह फफक पड़ी। उसे पिता की हत्या का पछतावा था।