loader


Meerut Murder Case Update: मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या करने के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला की बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। दो मिनट की हुई पेशी में अब 15 अप्रैल की तारीख लगी है। पेशी के दौरान एक दूसरे को देखकर दोनों हत्यारोपियों के आंसू छलक गए। हालांकि जेल प्रशासन ने इन्हें बातचीत नहीं करने दी। ब्रह्मपुरी पुलिस ने चार्जशीट की जमा करने की तैयारी कर ली है।

ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने कर दी थी। सौरभ के शव को नीले ड्रम में डालकर उस पर सीमेंट और डस्ट का घोल भर दिया था। 




Trending Videos

Meerut Saurabh murder case Muskan and Sahil cried after seeing each other

2 of 11

Meerut murder
– फोटो : अमर उजाला


इस मामले में पुलिस ने मुस्कान और साहिल को 19 मार्च को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। बुधवार करीब 11 बजे साहिल और मुस्कान को वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में लाया गया। दोनों की जज के सामने आनलाइन पेशी कराई गई। डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि 14 दिन की न्यायिक हिरासत और बढ़ गई है। अब 15 अप्रैल को फिर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई कराई जाएगी।

 


Meerut Saurabh murder case Muskan and Sahil cried after seeing each other

3 of 11

आरोपी साहिल और मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला


मुस्कान और साहिल पढ़ रहे रामायण

जेल में मुस्कान सुंदर कांड का पाठ कर रही है। सिलाई भी सीख रही है। वहीं साहिल रामायण पाठ कर रहा है। साथ ही सब्जी की खेती में भी हाथ बंटाता है। उधर, अभी तक मुस्कान से मिलने के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं आया है।

 


Meerut Saurabh murder case Muskan and Sahil cried after seeing each other

4 of 11

आरोपी साहिल और मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला


साहिल से मिलने को बेताब है मुस्कान

जेल में भी मुस्कान साहिल से मुलाकात करने के लिए बेताब है। कई बार वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा को मुस्कान अर्जी दे चुकी है। हालांकि जेल के नियमानुसार दोनों को मिलाया नहीं जा सकता।


Meerut Saurabh murder case Muskan and Sahil cried after seeing each other

5 of 11

आरोपी मुस्कान रस्तोगी
– फोटो : संवाद


मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेल में स्थानांतरण करने की मांग

साहिल के पिता नीरज शुक्ला ने कहा कि मुस्कान के झांसे में आकर ही साहिल ने इस तरह का कृत्य किया है। सौरभ की मां रेणू देवी का कहना है कि मुस्कान और साहिल को सजा दिलाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया करेंगे। उन्होंने मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेल में स्थानांतरण करने की मांग की है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई मिलने के लिए जेल में आता है तो उसको नियम अनुसार मिलवाया जाएगा।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *