loader


यूपी के मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, इसके साथ ही सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी के भी नए वीडियो सामने आ रहे हैं। दोनों का अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी अपने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही है। दोनों गले मिलते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं। 45 सेकंड से अधिक के इस वीडियो में कातिल मुस्कान होली पार्टी में डांस कर रही हैं। दोनों ने 14 मार्च को होली मनाई थी। 




Trending Videos

Meerut Saurabh Murder Case wife muskan and His Lover sahil new holi party dance video in himachal kasol

2 of 12

डांस करते हुए साहिल और मुस्कान
– फोटो : वीडियो ग्रैब


प्रेमी साहिल की बाहों में लिपटती दिखी मुस्कान

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश के कसोल का बताया जा रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मुस्कान और साहिल पूरी तरह से नशे में धुत हैं। दोनों जमकर डांस कर रहे हैं। कातिल मुस्कान कभी प्रेमी साहिल की बाहों में लिपटती दिख रही है तो कभी डांस मूव्स दिखा भी रही है। पति सौरभ राजपूत की हत्या के बाद टुकड़े करने वाली कातिल पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल बेशर्मी से डांस और होली पार्टी में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी मुस्कान और साहिल के कई वीडियो सामने आए हैं।


Meerut Saurabh Murder Case wife muskan and His Lover sahil new holi party dance video in himachal kasol

3 of 12

मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला


वीडियो में मुस्कान का चेहरा दिखा

इससे पहले, प्रेमी साहिल के जन्मदिन, होली पर डांस और पब में मौज मस्ती के वीडियो सामने आए थे। पब में मुस्कान और साहिल के डांस का 25 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में मुस्कान का चेहरा दिखता है, फिर साहिल डीजे की धुन पर झूमते हुए नजर आ रहा है। इसके अलावा मुस्कान का अपने प्रेमी साहिल को केक खिलाने का वीडियो भी सामने आया था। केक खाकर प्रेमी साहिल ने मुस्कान को किस भी किया था। 


Meerut Saurabh Murder Case wife muskan and His Lover sahil new holi party dance video in himachal kasol

4 of 12

मस्ती में झूमते मुस्कान और साहिल
– फोटो : अमर उजाला


कसोल के पब में किया एन्ज्वाय, खेली होली

आपको बता दें कि सौरभ की हत्या करने के बाद पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला शिमला और कसोल चले गए थे। काफी दिन तक घूमकर मौज-मस्ती की। कसौल में ही दोनों ने होली खेली। एक वीडियो में दोनों रंगे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साहिल और मुस्कान हिमाचल की वादियों में अबीर-गुलाल से रंगे दिखे थे।

 


Meerut Saurabh Murder Case wife muskan and His Lover sahil new holi party dance video in himachal kasol

5 of 12

साहिल शुक्ला और मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला


हर वीकेंड पर प्रेमी के साथ घूमने जाती थी मुस्कान

शनिवार और रविवार को मुस्कान अपनी बेटी पीहू को मायके में छोड़कर साहिल के साथ घूमने चली जाती थी। एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार और रविवार को वह पूरा समय साहिल के साथ बीताती थी।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *