Meerut Sports News: Trials of Meerut Mavericks will start from tomorrow in UP League, read sports news

यूपी टी-20 लीग
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के तीसरे सीजन की शुरूआत अगस्त से होनी है। इसे लेकर सभी छह टीमों की ओर से नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। लखनऊ की ओर से ट्रायल शुरू हो गए हैं और कल सोमवार से मेरठ मेवरिक्स की ओर से ट्रायल शुरू कर दिए जाएंगे।

Trending Videos

लीग में मेरठ मेवरिक्स, कानपुर, लखनऊ फाल्कन, नोएडा, काशी रुद्रा, गोरखपुल लायंस टीम शामिल होंगी। इन टीमों की ओर से 18 जून को नीलामी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। टीम की ओर से 18-18 खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया गया है। टीम में 25-25 खिलाड़ी शामिल होने हैं। बाकी बचे खिलाड़ियों को ट्रायल के आधार पर चुना जाना है। लखनऊ फाल्कन की ओर से ट्रायल शुरू हो चुके हैं। मेरठ मेवरिक्स की ओर से भी रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। 7, 8 और 9 जुलाई को मेरठ मेवरिक्स की ओर से ट्रायल लिए जाएंगे। ट्रायल के आधार प र टीम में सात खिलाड़ियों का चयन होना है। इसमें उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण लेकर खिलाड़ी ट्रायल में शामिल हो सकते हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *