
हरिओम की फाइल फोटो और मौके पर मिला सुसाइड नोट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”681baf94579900ad360a87bc”,”slug”:”meerut-sugar-wholesaler-committed-suicide-by-hanging-himself-body-was-hanging-in-the-warehouse-2025-05-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: चीनी के थोक व्यापारी ने फंदा लगाकर जान दी, गोदाम में लटका था शव, बाहर बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा बड़ा भाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

हरिओम की फाइल फोटो और मौके पर मिला सुसाइड नोट।
– फोटो : अमर उजाला
मवाना की नालंदा कॉलोनी निवासी तेल चीनी के थोक व्यापारी हरिओम नलवा (50) ने दुकान के पीछे गोदाम में छत के कुंडे से प्लास्टिक की रस्सी से लटककर आमहत्या कर ली। आशंका है कि कर्ज से परेशान होकर व्यापारी ने जान दी है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है लेकिन उसमें कर्ज आदि का जिक्र नहीं है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।