loader


यूपी के मेरठ के सरधना इलाके के नवाबगढ़ी गांव में तंत्रक्रिया के लिए दो मासूमों के हत्या के मामले में आशंका है कि आरोपी तांत्रिक असद ने रिहान की हत्या के बाद शव अपने घर में ही दबा दिया। परिजनों का आरोप है कि वह पुलिस को गुमराह कर रहा है। 

परिजनों ने आरोपी के घर की खोदाई की मांग की है। आरोपी के बताए स्थान पर जेसीबी की खोदाई में कोई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को नहीं मिला है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि डीएम को पत्र लिखा गया है। अनुमति मिलने पर आरोपी के घर की खोदाई कराई जाएगी।




Trending Videos

Meerut Tantrik Kills Two Kids for Black Magic Demand to dig house of Tantrik Asad in search of Rihan body

उवैस का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पांच लाख की मांगी थी रंगदारी 

नवाबगढ़ी गांव में बृहस्पतिवार को तांत्रिक असद ने अपने पड़ोसी 14 वर्षीय उवैस का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद आरोपी ने उवैस के पिता शकील को मेसेज कर पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। शकील ने आरोपी को पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए थे। 

 


Meerut Tantrik Kills Two Kids for Black Magic Demand to dig house of Tantrik Asad in search of Rihan body

नंगला आर्डर की कॉलोनी में बने एक कमरे में मिला उवैस का शव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हत्या कर शव ईंटों के ढेर में दबाया

इसके बाद आरोपी ने उवैस की गला दबाकर हत्या कर शव अर्द्धनिर्मित मकान में ईंटों के ढेर के नीचे दबा दिया था। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने उवैस की हत्या करने की बात को स्वीकार की थी। 

 


Meerut Tantrik Kills Two Kids for Black Magic Demand to dig house of Tantrik Asad in search of Rihan body

हत्या आरोपी तांत्रिक असद
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


रिहान की हत्या की बात भी कबूली

इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उवैस का शव बरामद कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने तीन महीने पहले लापता हुए 11 वर्षीय रिहान की हत्या करना भी कबूल किया था। दो मासूमों की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। 


Meerut Tantrik Kills Two Kids for Black Magic Demand to dig house of Tantrik Asad in search of Rihan body

रिहान का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सिर के बरामद किए थे कुछ बाल 

उन्होंने आरोपी के परिजनों से मारपीट के दौरान पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लापता रिहान की जींस, जेब में रखा पांच रुपये का सिक्का व सिर के कुछ बाल बरामद किए थे। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें