यूपी के मेरठ के सरधना इलाके के नवाबगढ़ी गांव में तंत्रक्रिया के लिए दो मासूमों के हत्या के मामले में आशंका है कि आरोपी तांत्रिक असद ने रिहान की हत्या के बाद शव अपने घर में ही दबा दिया। परिजनों का आरोप है कि वह पुलिस को गुमराह कर रहा है।
परिजनों ने आरोपी के घर की खोदाई की मांग की है। आरोपी के बताए स्थान पर जेसीबी की खोदाई में कोई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को नहीं मिला है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि डीएम को पत्र लिखा गया है। अनुमति मिलने पर आरोपी के घर की खोदाई कराई जाएगी।
Trending Videos
2 of 13
उवैस का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पांच लाख की मांगी थी रंगदारी
नवाबगढ़ी गांव में बृहस्पतिवार को तांत्रिक असद ने अपने पड़ोसी 14 वर्षीय उवैस का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद आरोपी ने उवैस के पिता शकील को मेसेज कर पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। शकील ने आरोपी को पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए थे।
3 of 13
नंगला आर्डर की कॉलोनी में बने एक कमरे में मिला उवैस का शव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हत्या कर शव ईंटों के ढेर में दबाया
इसके बाद आरोपी ने उवैस की गला दबाकर हत्या कर शव अर्द्धनिर्मित मकान में ईंटों के ढेर के नीचे दबा दिया था। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने उवैस की हत्या करने की बात को स्वीकार की थी।
4 of 13
हत्या आरोपी तांत्रिक असद
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रिहान की हत्या की बात भी कबूली
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उवैस का शव बरामद कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने तीन महीने पहले लापता हुए 11 वर्षीय रिहान की हत्या करना भी कबूल किया था। दो मासूमों की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था।
5 of 13
रिहान का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सिर के बरामद किए थे कुछ बाल
उन्होंने आरोपी के परिजनों से मारपीट के दौरान पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लापता रिहान की जींस, जेब में रखा पांच रुपये का सिक्का व सिर के कुछ बाल बरामद किए थे।