
हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किठौर कस्बे में मेरठ-गढ़ मार्ग पर रविवार को कार सवारों की लापरवाही से एक किशोर की जान चली गई। कार सवारों ने अचानक गेट खोल दिया, जिससे साइकिल सवार ललियाना निवासी अब्दुल्ला (13) की कैंटर की चपेट में आकर कुचले जाने से मौत हो गई। कैंटर उसे करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों ने कैंटर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस कैंटर को कब्जे में लेकर थाने ले आई। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर परिजनों को सौंप दिया।
