वेस्ट एंड स्थित कैसल व्यू में दोनों पक्षों की बैठक हुई। यहां शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीक़ी और कारी शफीकुर्रहमान कासमी शामिल हुए। कारी ने कहा कि शहर काजी सालिकीन ही रहेंगे और वे उनकी सरपरस्ती करेंगे। 


Meerut: The ongoing dispute regarding city Qazi ends, meeting between Qari Shafiqur Rahman and Dr. Salikeen

बैठक करते शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन और कारी शफीकुर्रहमान। मौजूद दोनों पक्षों के लोग।
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


मेरठ में शहर काजी को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है। शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीक़ी ही रहेंगे। कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने उनके सिर पर हाथ रखकर कहा कि वह सालिकीन को बेटे की तरह समझेंगे। वहीं सालिकीन ने भी कहा कि कारी शफीकुर्रहमान पहले की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

Trending Videos

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *