वेस्ट एंड स्थित कैसल व्यू में दोनों पक्षों की बैठक हुई। यहां शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीक़ी और कारी शफीकुर्रहमान कासमी शामिल हुए। कारी ने कहा कि शहर काजी सालिकीन ही रहेंगे और वे उनकी सरपरस्ती करेंगे।

बैठक करते शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन और कारी शफीकुर्रहमान। मौजूद दोनों पक्षों के लोग।
– फोटो : अमर उजाला
