
तांत्रिक। सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
{“_id”:”686413cc632fd5236906e668″,”slug”:”meerut-the-outpost-in-charge-used-to-interrogate-my-wife-alone-used-to-support-the-tantrik-she-died-2025-07-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: ‘मेरी पत्नी से अकेले में पूछताछ करता था चौकी इंचार्ज, तांत्रिक का देता था साथ, सदमे से मौत’, जांच बैठी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तांत्रिक। सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
रेलवे रोड क्षेत्र निवासी सीमा (40) से ब्रह्मपुरी क्षेत्र के कथित तांत्रिक जुबैर ने इलाज के नाम पर 2.20 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि इसकी शिकायत करने पर माधवपुरम चौकी प्रभारी ने तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय महिला और उसके पति को कई बार चौकी बुलाकर प्रताड़ित किया। इससे सदमे में सीमा की मौत हो गई। महिला के पति इरशाद पठान ने एसपी सिटी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।