अधिवक्ता अनुज भारद्वाज की दोनों किडनी फेल हो गई थीं। जीवन बचाने के लिए किडनी की आवश्यकता थी। कंकरखेड़ा निवासी बड़ी बहन मीरा शर्मा ने किडनी देकर उनकी जान बचाई। 


Meerut: Unique gift of Raksha Bandhan, brothers and sisters saved lives by donating kidney

बहन मीरा शर्मा अपने भाई अधिवक्ता अनुज भारद्वाज के साथ।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर भाई-बहन एक दूसरे को कीमती उपहार देते हैं, लेकिन कुछ बहन-भाई ऐसे भी हैं जिन्होंने किडनी देकर एक-दूसरे की जिंदगी तक बचाई है। खून के रिश्ते को और मजबूत करते हुए एक बड़ी बहन ने छोटे को बचाया तो दूसरी ओर छोटे भाई ने बड़ी बहन के जीवन को बचाने के लिए किडनी दे दी। वहीं, कुछ भाई-बहन ऐसे हैं जो मजहब की बंदिशों से दूर होकर त्योहार मनाते हैं।

loader

Trending Videos


 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *