
फायरिंग का आरोपी और होटल 22बी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”687004924028b5490a07634b”,”slug”:”meerut-uproar-vandalism-and-firing-at-the-birthday-party-in-hotel-22b-employees-assaulted-24-arrested-2025-07-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: होटल 22बी में जन्मदिन की पार्टी में बवाल, हंगामा, तोड़फोड़ और फायरिंग, कर्मचारियों से मारपीट; 24 पकड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फायरिंग का आरोपी और होटल 22बी।
– फोटो : अमर उजाला
कैंट स्थित होटल 22 बी में बुधवार देर रात जन्मदिन मनाने आए युवकों के दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने होटल में तोड़फोड़ की। सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मारपीट कर दी गई। इस दौरान एक पक्ष के पुनीत आहूजा ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। हालांकि गोली किसी को नहीं मिली। होटल मैनेजर की सूचना पर लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और 24 युवकों को पकड़कर थाने ले गई।