लावड़ कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी उमेर की हत्या उसके ही दो दोस्तों ने एक लड़की का हाथ पकड़ने पर कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। हालांकि उमेर का शव बरामद नहीं हुआ है, जिसे लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। 

 




Trending Videos

Meerut: When a friend grabbed his girlfriend's hand, he shot her in the head and threw her into the Gangnahar

पेट्रोल से भरी बोतल लेकर आत्मदाह करने की धमकी देता उमेर का भाई।
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस ने बताया कि 22 जून को उमेर को ईशा और शाकिर ने फोन करके बुलाया था व अपने साथ ले गए थे। इसके बाद से उमेर घर नहीं लौटा था। परिजन तभी से उसकी बरामदगी की मांग कर रहे थे। भाई आलमगिर ने बस्ती के ही उमेर के दोस्त ईशा और शाकिर पर अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी ईशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

 


Meerut: When a friend grabbed his girlfriend's hand, he shot her in the head and threw her into the Gangnahar

उमेर के परिजन।
– फोटो : अमर उजाला


आरोपी ने बताया कि कस्बे की एक किराना की दुकान पर बैठने वाली युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उमेर भी वहां आता जाता था। उमेर ने युवती का हाथ पकड़ लिया था और ईशा ने उसकी इस हरकत को देख लिया। इस पर ईशा ने उसी दिन उसे फोन करके घर से बुलाया और घूमने जाने की बात कहकर उसे सरधना के पास अटेरना ले गया। 

 


Meerut: When a friend grabbed his girlfriend's hand, he shot her in the head and threw her into the Gangnahar

हंगामा करते लोग।
– फोटो : अमर उजाला


वहां गंगनहर के किनारे बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी। इसी दौरान उसके सिर में पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम शव की बरामदगी में लगी है। इस संबंध में गाजियाबाद पुलिस से भी मदद ली जा रही है।


Meerut: When a friend grabbed his girlfriend's hand, he shot her in the head and threw her into the Gangnahar

चौकी पर धरना देते लोग।
– फोटो : अमर उजाला


परिजनों ने चौकी घेरी, भाई और पत्नी ने की आत्मदाह की कोशिश

लापता उमेर की हत्या का खुलासा होने के बाद भी पुलिस उसका शव बरामद नहीं कर सकी। इसे लेकर परिजनों ने लावड़ चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा किया। शव बरामदगी की मांग को लेकर उमेर की पत्नी नगमा और भाई आलमगिर ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह के आश्वासन पर परिजन शांत हुए।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *