विस्तार
{“_id”:”6868136e5a17fd2818089f7f”,”slug”:”meerut-woman-s-friend-request-came-on-facebook-72-lakhs-were-cheated-by-engaging-in-love-talks-2025-07-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: 72 लाख की पड़ी फेसबुक पर आई फ्रेंड रिक्वेस्ट, महिला ने प्यार भरी बातों में युवक को ऐसे फंसाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कंकरखेड़ा क्षेत्र के नटेशपुरम निवासी दीपक कुमार से फेसबुक पर दोस्ती कर महिला ने हनी ट्रैप में फंसा लिया। सोने में निवेश पर बड़े मुनाफे का झांसा देकर 72.34 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली। रकम निकालने की कोशिश करने पर पीड़ित से 12 लाख रुपये और मांगे जा रहे हैं। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।