
कोशिंद्र की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67fd522f54fd0ff1d907a237″,”slug”:”meerut-s-koshindra-murder-case-a-knife-pierced-the-chest-and-entered-the-heart-2025-04-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मेरठ का कोशिंद्र हत्याकांड: सीने को चीरता हुआ दिल में घुसा चाकू, 10 लोगों के साथ दुल्हन लेने रवाना हुआ दूल्हा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोशिंद्र की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान अश्लील डांस का विरोध करने पर की गई कोशिंद्र (25) की हत्या में मृतक के भाई ने दूल्हे के पिता समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दूल्हे के पिता को हिरासत में लिया है। बाकी हमलावरों की तलाश की जा रही है। मृतक विद्युत विभाग में संविदाकर्मी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कोशिंद्र की मौत दिल में चाकू लगने से हुई।