
खराब सड़क
विस्तार
बारिश के चलते टूटी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है। टूटी सड़काें का सर्वे अंतिम दौर में पहुंचने के साथ ही निगम ने करीब दस करोड़ रुपये की लागत से गड्ढों को भरने का प्लान तैयार किया है। इसके तहत दो चरणों में सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। पहले चरण में किन सड़कों को रखा जाए, इसके लिए मंथन शुरू हो गया है। सूत्रों का कहना है कि महापौर से चर्चा के बाद पहले चरण के काम के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
