Mehndi in Diwan-e-Khas of Agra Fort Mughal prince's wedding was as grand as Anant Ambani

मुगलों की सबसे महंगी शादी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी और जश्न में हो रहा खर्च इन दिनों चर्चाओं में है लेकिन 391 साल पहले आगरा मुगल काल की सबसे महंगी शादी का गवाह रह चुका है। हिंदुस्तान के शहंशाह शाहजहां के बेटे शहजादे दाराशिकोह की शादी तब पूरे देश में भव्यता और खर्च में सबसे आगे रही थी। आगरा किला के दीवान-ए-आम और दीवान-ए-खास में शादी की प्रमुख रस्में निभाई गई थीं।

इतिहासकार और मुगल दरबारी अब्दुल हमीद लाहौरी की पुस्तक पादशाहनामा में शहजादा दाराशिकोह की शादी का पूरा ब्योरा दर्ज है। फरवरी 1633 में दाराशिकोह की शादी परवेज मिर्जा की बेटी नादिरा बानू से हुई। इस शादी पर तब 32 लाख रुपये का खर्च आया था, जिनमें शहजादी जहांआरा ने अपने पास से 16 लाख रुपये, 6 लाख रुपये शाही खजाने से और बाकी नादिरा बानू की मां ने खर्च किए थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *