अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह

Updated Fri, 18 Oct 2024 12:20 PM IST

भारत की महिला क्रिकेट टीम में प्रयागराज की प्रिया मिश्रा का चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता जताई है। प्रिया मिश्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में चार विकेट लिया था। इसके पहले उन्होंने वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था।


Meja Priya Mishra selected in Indian team after IPL atmosphere of happiness in the village

प्रिया मिश्रा, क्रिकेटर।
– फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos



विस्तार


मेजा के मदरा मुकुंदपुर गांव के संदीप मिश्रा की बेटी प्रिया मिश्रा का आईपीएल के बाद अब इंडिया टीम क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। प्रिया मिश्रा का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। इंडिया टीम में प्रिया का चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है।

Trending Videos

भारत की महिला क्रिकेट टीम में प्रयागराज की प्रिया मिश्रा का चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता जताई है। प्रिया मिश्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में चार विकेट लिया था। इसके पहले उन्होंने वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। 

हालांकि, वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से हार गई थी। 20 साल की प्रिया मिश्रा ने परिवार के साथ दिल्ली के करोल बाग में रहती हैं। उनके माता-पिता प्रयागराज में मेजा तहसील के मदरा मुकुंदपुर की रहने वाले हैं। वीमेंस प्रीमियर लीग में भी प्रिया ने हिस्सा लिया था। वह गुजरात जायंट्स का प्रतिनिधित्व करती हैं। प्रिया मिश्रा के पिता संदीप मिश्रा मेट्रो रेलवे में इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *