Mercury will drop rapidly from tonight, possibility of rain

धूप निकलते ही खिले चेहरों के साथ जाती महिला और युवती

मथुरा। मौसम का मिजाज बदलते ही पारा ऊपर चढ़ने लगा है, लेकिन तेजगति से चल रही सर्द हवाएं अभी भी परेशानी बढ़ा रही हैं। हालांकि दिन में खिली धूप कुछ राहत दे रही है, जबकि सुबह-शाम के समय ठिठुरन का आभास बना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार की रात से तेजी के साथ तापमान लुढ़कने की संभावना जताई है।

Trending Videos

बीते तीन दिन से निकल रही तेज धूप से मौसम अब शुष्क हो गया है। बृहस्पतिवार को दिन निकलने पर सुबह के समय हल्का कोहरा रहा, जबकि दिन चढ़ते ही सूर्यदेव के दर्शन हो गए। हालांकि हवाएं चलने से सर्दी का अहसास भी हुआ। इससे 24 घंटे में अधिकतम पारा में 7 अंक उछाल के साथ 21.3 रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर ही टिका रहा। ऐसे में दिन की बजाय रात अधिक सर्द महसूस की गई।

मौसम विभाग के अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया है कि बदलाव से तापमान ऊपर चढ़ने लगा है। हालांकि अभी तेज गति से सतही हवा चल रही है। शनिवार को हल्की बारिश के साथ तेजी से पारा लुढ़केगा। इससे ठिठुरन बढ़ जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *