methods of smuggling ganja in trains from coconut to bat this is how the police is tricked

गांजा तस्कर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दक्षिण के राज्यों से गांजे की तस्करी पर लगाम नहीं लग रही है। तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से आने वाली ट्रेनों से गांजे की खेप आगरा कैंट स्टेशन पर उतारी जाती है। गांजा तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए नए तरीके भी ईजाद कर लिए हैं। अब तक नारियल, कंबलों के पार्सल और क्रिकेट किट बैट में छिपाकर लाए गए गांजे को पकड़ा जा चुका है।

सरगना तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

आगरा कैंट स्टेशन पर अलसुबह से ही दक्षिण की ओर से आने वाली ट्रेनें पहुंचती हैं। इस दौरान गांजा तस्कर ट्रेनों से ही गांजा लाकर आगरा, मथुरा और आसपास के जिलों में खपाते हैं। दो साल में 50 से अधिक गांजा तस्करों को जीआरपी और आरपीएफ की टीमें गिरफ्तार कर चुकी हैं। कभी भी सरगना तक नहीं पहुंच सकी हैं। अधिकांश गांजे की सप्लाई दिल्ली में की जाती है।

ये भी पढ़ें –  UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *