
{“_id”:”6906f67b9931a2ce8a0b4cf9″,”slug”:”video-metro-employees-and-pedestrians-clash-on-road-in-agra-2025-11-02″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: सड़क पर भिड़े मेट्रो कर्मचारी और राहगीर…जमकर हुई मारपीट, बैरियर खोलने को लेकर हुआ था विवाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा के फूल सैयद चौराहे पर मेट्रो कर्मचारी और स्थानीय लोगों में मारपीट हो गई। बैरियर खोलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। पुलिसकर्मी समझाने में लगे रहे, लेकिन दोनों पक्ष भिड़ गए। हंगामे और मारपीट के चलते सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।