महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से जुड़े वाराणसी समेत पांच जिलों में चल रही सेमेस्टर परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिकल करवाने की तैयारी है। परीक्षा विभाग की ओर से इसके लिए कॉलेजवार छात्र संख्या के हिसाब से परीक्षकों की सूची तैयार करवाई जा रही है। इस महीने के अंतिम सप्ताह से प्रैक्टिकल शुरू करवाया जा सकता है।

विश्वविद्यालय से संबद्ध वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली जिले के 445 कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए 223 केंद्रों पर पांच दिसंबर से परीक्षा शुरू है। स्नातक, स्नातकोत्तर की कुछ विषयों की परीक्षा 22 दिसंबर को जबकि कई विषयों की सेमेस्टर परीक्षा जनवरी में समाप्त हो रही है। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आठ नवंबर को आई कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने समय से परीक्षा करवाकर परिणाम जारी करने को कहा था।

इसे भी पढ़ें; Sports: सिगरा स्टेडियम में भूले बिसरे खेल कल, विजेता होंगे पुरस्कृत; ऑन द स्पॉट भी करवा सकेंगे पंजीकरण

इस बीच बीए, बीकॉम, बीएससी तृतीय, पांचवें सेमेस्टर के साथ ही एमकॉम, एमएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। लिखित परीक्षा खत्म होने के बाद प्रायोगिक परीक्षा होती थी लेकिन समय से परिणाम जारी करने को लेकर इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षा के चलने के साथ ही प्रैक्टिकल करवाए जाने को कहा है। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि छात्रों की संख्या के हिसाब से संबंधित कॉलेजों में प्रैक्टिकल करवाया जाएगा। इसके लिए संबंधित प्राचार्यों सहित अन्य जिम्मेदार लोगों को भी जानकारी दी जा चुकी है।

किस जिले में कितने कॉलेज और परीक्षा केंद्र


































जिला कॉलेज परीक्षा केंद्र
वाराणसी 140 77
चंदौली 108 49
मिर्जापुर 98 48
भदोही 31 18
सोनभद्र 68 31



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *