पहले फाइटर जेट मिग-21 की डील पर भी राफेल की तरह सवाल उठे थे। लोकसभा में वैसा ही हंगामा करते हुए सवाल उठे थे, जैसे राफेल फाइटर जेट की डील के दौरान हुआ था।


Mig-21 bids farewell to Indian Air Force when it was purchased 63 years ago there was uproar in Lok Sabha

इंडियन एयरफोर्स से मिग-21 की विदाई
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



देश के पहले सुपरसोनिक फाइटर जेट मिग-21 की भारतीय वायुसेना से विदाई हो रही है। छह दशक की सेवा के बाद मिग-21 की उड़ान बंद करने का फैसला लिया गया है। 63 साल पहले वर्ष 1962 में जब सोवियत संघ सरकार से मिग-21 विमान खरीदने की डील हुई थी, तो विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में वैसा ही हंगामा करते हुए सवाल उठाए थे, जैसे राफेल फाइटर जेट की डील के दौरान हुआ था।

loader

Trending Videos

अमर उजाला के पुराने पन्नों में दर्ज है कि लोकसभा में वर्ष 1962 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सरकार से 25 विपक्षी सांसदों ने सोवियत संघ से मिग-21 खरीदने की डील का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग की थी। मिग डील को लेकर सांसदों ने सवाल पूछे। 8 अगस्त 1962 को लोकसभा में रक्षा मंत्री वीके कृष्ण मेनन ने सांसदों के सवालों पर मिग-21 डील को लेकर कोई जवाब नहीं दिया था।

ये भी पढ़ें –  UP: हिंदू युवतियों से इसलिए पढ़वाया जाता था कलमा…निकाह के बाद घिनौना काम, धर्मांतरण केस में नया खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *