{“_id”:”688325898651f237b10b1e70″,”slug”:”mig-21-bids-farewell-to-indian-air-force-when-it-was-purchased-63-years-ago-there-was-uproar-in-lok-sabha-2025-07-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: इंडियन एयरफोर्स से मिग-21 की विदाई, 63 साल पहले जब हुई थी खरीद…तब लोकसभा में हुआ था हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पहले फाइटर जेट मिग-21 की डील पर भी राफेल की तरह सवाल उठे थे। लोकसभा में वैसा ही हंगामा करते हुए सवाल उठे थे, जैसे राफेल फाइटर जेट की डील के दौरान हुआ था।
इंडियन एयरफोर्स से मिग-21 की विदाई – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
देश के पहले सुपरसोनिक फाइटर जेट मिग-21 की भारतीय वायुसेना से विदाई हो रही है। छह दशक की सेवा के बाद मिग-21 की उड़ान बंद करने का फैसला लिया गया है। 63 साल पहले वर्ष 1962 में जब सोवियत संघ सरकार से मिग-21 विमान खरीदने की डील हुई थी, तो विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में वैसा ही हंगामा करते हुए सवाल उठाए थे, जैसे राफेल फाइटर जेट की डील के दौरान हुआ था।
Trending Videos
अमर उजाला के पुराने पन्नों में दर्ज है कि लोकसभा में वर्ष 1962 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सरकार से 25 विपक्षी सांसदों ने सोवियत संघ से मिग-21 खरीदने की डील का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग की थी। मिग डील को लेकर सांसदों ने सवाल पूछे। 8 अगस्त 1962 को लोकसभा में रक्षा मंत्री वीके कृष्ण मेनन ने सांसदों के सवालों पर मिग-21 डील को लेकर कोई जवाब नहीं दिया था।