आगरा के कागारौल में वायु सेना का विमान मिग-29 क्रैश हो गया। इसकी जांच के लिए सेफ्टी ऑडिट के अधिकारियों की टीम गांव पहुंच गई है। टीम ने दो किलोमीटर के रेडियस में पड़ताल की। टीम ये जांच रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सौंपेगी। 

 


MiG-29 accident: plane crash reason Team came for investigation submit report to Defense Ministry

वायु सेना
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव में सोमवार शाम को मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वायु सेना के सेफ्टी ऑडिट के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। जहां हादसा हुआ वहां से दो किलोमीटर के रेडियस में पड़ताल की गई। प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटाई गई। वहीं सर्च के दौरान टीम को  ब्लैक बॉक्स भी मिल गया, जिसकी जांच अलग से जारी है।

कागारौल में मिग-29 हादसे के बाद वायु सेना अधिकारियों और सेफ्टी से जुड़ी एजेंसी के पांच अधिकारियों का एक दल दुर्घटना स्थल पर जांच करने के लिए गांव पहुंचा। इस जांच दल ने दो किलोमीटर के रेडियस में जांच पड़ताल शुरू की। आसपास के लोगों से और प्रत्यक्षदर्शियों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने हादसे का पूरा ब्यौरा लिया। रात में ही ब्लैक बॉक्स मिल गया, जिसकी जांच अलग से जारी है।

यह टीम दिल्ली जाकर रक्षा मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपगी। गांव में दो घरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, उनसे भी वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी गई है। इसके अलावा लोगों ने जितने वीडियो शूट किए उन सभी को एयर फोर्स के अधिकारियों ने ग्रामीणों से मांगा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें