संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 17 Jan 2026 12:40 AM IST

फोटो18नदरई हजारा नहर में पलटा टैंकर । संवाद
– फोटो : 1
{“_id”:”696a8d199a922de68b084fb4″,”slug”:”milk-tanker-breaks-railing-and-falls-into-hazara-canal-agra-news-c-175-1-kas1003-142231-2026-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: रेलिंग तोड़कर हजारा नहर में गिरा दूध का टैंकर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 17 Jan 2026 12:40 AM IST

फोटो18नदरई हजारा नहर में पलटा टैंकर । संवाद
– फोटो : 1
कासगंज। छर्रा रोड पर बृहस्पतिवार रात दूध का टैंकर रेलिंग तोड़कर हजारा नहर में जा गिरा। हादसे के वक्त टैंकर में दो लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
फिरोजाबाद जिले की बालाजी डेयरी फर्म का टैंकर बृहस्पतिवार रात दूध लेकर अलीगढ़ के छर्रा जा रहा था। रात करीब 9 बजे नदरई में छर्रा रोड पर टैंकर अनियंत्रित हो गया। टैंकर तेज आवाज के साथ रेलिंग तोड़ते हुए सीधा हजारा नहर में पलट गया। उसमें सवार फिरोजाबाद के नगला धीर निवासी चालक गौरव पुत्र बृजलाल और परिचालक अरविंद पुत्र मानसिंह टैंकर के साथ गहरे पानी में समा गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। नहर के ठंडे पानी में उतरकर दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने उनका उपचार किया। इसके बाद पुलिस ने नहर में पलटे टैंकर को क्रेन की मदद से निकाला। हादसे के चलते कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू करा दिया। सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर हजारा नहर में गिर गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने चालक और परिचालक को बचा लिया है।