loader


आगरा के कागारौल में दूध पीने से दो बच्चों की मौत के प्रकरण में में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जगनेर रोड कागारौल स्थित बच्चू की डेयरी पर छापा मारा। यहां जांच के लिए दूध के दो नमूने लिए हैं। लैब में रिपोर्ट फेल होने पर केस दर्ज कराया जाएगा। सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कागारौल में दूध पीने से दो बच्चों की मौत के आरोप पर एफएसडीए की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में जांच की। यहां दो ड्रम में दूध भरा हुआ मिला। दोनों ड्रमों से एक-एक नमूना जांच के लिए ले लिया है। जांच में मिलावटी या नकली मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दूध पीकर सोए मासूम भाई-बहन की माैत

 करबला निवासी पशु व्यापारी भूरा के 11 महीने के बेटे अवान और 2 साल की बेटी माहिरा की बृहस्पतिवार रात को संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। दोनों को मां मुस्कान ने दूध पिलाकर सुलाया था। रात तकरीबन 12 बजे बेटे में हरकत न होने पर मां ने शोर मचाया। इस पर परिजन जाग गए। दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। अवान की पहले ही जान चली गई थी। माहिरा की भी इलाज के दाैरान सांसें थम गईं। हृदय विदारक घटना से परिवार में हाहाकार मच गया। पुलिस ने जांच की। फाॅरेंसिक टीम ने दूध का सैंपल लिया है।

 




Trending Videos

milk that the father brought from the dairy will be tested two children died mother screamed at midnight

बेटी माहिरा और बेटा अवान
– फोटो : अमर उजाला


मोहल्ला करबला निवासी भूरा पशुओं की बिक्री का कारोबार दूसरे जिलों में करते हैं। उनके दो बच्चे अवान और माहिरा थे। बृहस्पतिवार सुबह पूरा परिवार ननिहाल में धार्मिक कार्यक्रम में आगरा गया हुआ था, रात में घर लाैटकर आए थे। भूरा घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित बच्चू रावत की डेयरी से 1 लीटर दूध लेकर आए। मां मुस्कान ने दोनों बच्चों को दूध पिला दिया। आधा लीटर दूध बचा हुआ था। कुछ देर बाद दोनों बच्चे सो गए। रात तकरीबन 12 बजे मुस्कान जागी।

ये भी पढ़ें –  किशोरी से दरिंदगी: चार महीने तक लूटता रहा आबरू, फिर भी मन न भरा; तो किया घिनौना काम

 


milk that the father brought from the dairy will be tested two children died mother screamed at midnight

पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


तभी उसकी नजर बच्चों पर पड़ी। दोनों को उठाकर देखा। वह किसी तरह की हरकत नहीं कर रहे थे। शोर मचाने पर परिवार के लोग आ गए। वह दोनों को नजदीक के अस्पताल ले गए। बेटे को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बेटी की सांसें चल रही थीं। इस पर उसे दिल्ली गेट स्थित अस्पताल लाए मगर उसे भर्ती नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें –  UP: पत्नी दे बैठी भतीजे को दिल…चाचा को बर्दाश्त न हुई ये बेवफाई, सीने में उठा दर्द और हो गई मौत


milk that the father brought from the dairy will be tested two children died mother screamed at midnight

दूध का सैंपल लेटी टीम
– फोटो : अमर उजाला


बाद में नजदीक के दूसरे अस्पताल ले गए जहां कुछ देर इलाज के बाद उसकी भी मृत्यु हो गई। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। भूरा ने दूध में किसी विषाक्त पदार्थ की आशंका जताई है हालांकि उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। पुलिस को कोई तहरीर भी नहीं दी है।

 


milk that the father brought from the dairy will be tested two children died mother screamed at midnight

जांच टीम
– फोटो : अमर उजाला


एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा ने बताया कि परिजन से बात की गई है। उन्होंने बताया कि डेयरी से दूध लेकर आए थे। इसके बाद बच्चों को पिलाया था। दोनों की मृत्यु कैसे हुई? यह पता नहीं चला है। इसके लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया था लेकिन परिजन ने इन्कार किया। फाॅरेंसिक टीम ने घर और डेयरी की दुकान से दूध का सैंपल लिया है। इसे लैब भेजा गया है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *