Milkipur by-election: Awadhesh Prasad said that Ajit was chosen by the public, BJP MLA from the government; W

अवधेश प्रसाद ने लगाए गंभीर आरोप।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


मिल्कीपुर उपचुनाव हारने के बाद रविवार को पांच नंबर चौराहे पर हुई बैठक में सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जनता ने अपने मतों से अजीत प्रसाद को विधायक चुना है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक सरकारी विधायक हैं। मतदान केंद्र में अधिकारियों ने वोट डाले। लगभग 50,000 बाहरी गुंडे भाजपा को वोट देने आए थे। लोगों ने 10-10 वोट भाजपा को देना कुबूल भी किया है।

Trending Videos

कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा के ही रायपट्टी बूथ के एक मतदाता के छह वोट डालने का वीडियो भी वायरल हुआ। कहा कि पीठासीन अधिकारियों को 10,000 रुपये भाजपा की तरफ से दिया गया था। उनके पास इसका सबूत है। बाहर के भाजपा के गुंडों को सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पकड़ा भी है। 

मिल्कीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी वोट की डकैती कराने में शामिल थे। तीनों थानों की पुलिस, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, जिलाधिकारी, एसएसपी ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को लाठी-डंडा व गोली के बल पर डराया-धमकाया। निष्पक्ष चुनाव होता समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होती। उपचुनाव में हुई वोटों की डकैती के मामले को लोकसभा में भी उठाएंगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *