{“_id”:”67a2e62ee8b1392b11046037″,”slug”:”milkipur-bypoll-voting-continue-sp-made-serious-allegations-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा ने कई बूथों पर ईवीएम खराब होने और वोट करने से रोकने का लगाया आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मिल्कीपुर सीट पर मतदान जारी। – फोटो : amar ujala
विस्तार
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गई हैं। सुबह नौ बजे तक दो घंटे में करीब 13 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
Trending Videos
इस दौरान सपा ने कई बूथों पर ईवीएम खराब होने, सपा के बूथ एजेंट से बदसलूकी करने और मतदान से रोकने का आरोप लगाया है और इसकी जानकारी एक्स पर भी दी है।
सपा ने एक्स पर कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 52 एवं 61 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रभावित हो रहा है।
वहीं, यह भी कहा कि बूथ संख्या 43, 44, 45 और 46 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी की एजेंट को पोलिंग स्टेशन के बाहर निकाला गया। टिंडौली ग्राम सभा के बूथ संख्या 146 पर ईवीएम खराब होने की सूचना, बूथ संख्या 106, 107 ,108 पर सपा के बूथ एजेंट को भगाया गया। मतदान करने से भी रोका जा रहा है।