
असीम अरुण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के सिरसागंज में नौ दिन पहले पिटाई किए जाने के बाद पिटाई का वीडियो वायरल करने से आहत दलित समाज के युवक द्वारा आत्महत्या का मामला एक बार फिर से गरमा गया। बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पीड़ित के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवारीजन को ढांढ़स बंधाया। कहा कि आरोपी सपा से जुड़े हैं। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता भी दी।