हसनगंज । मोहान स्थित आरके मांटेसरी विद्यालय में आयोजित विज्ञान कला प्रदर्शनी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन चल रहा है। मंगलवार को लघु उद्योग खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों के माॅडल देखकर उनकी सराहना की।
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा चंद्र यान -3 माडल,स्मार्ट सिटी,जल संरक्षण आदि मॉडल प्रस्तुत किए। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मध्यम वर्गीय समाज के लिए इतनी अच्छी शिक्षा विद्यालय द्वारा दी जा रही है। इसका आंकलन बच्चों की प्रदर्शनी और प्रस्तुति से पता चल रहा है।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने फेसबुक,इंस्टाग्राम, गूगल आदि इंटरनेट मीडिया का बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान प्रबंधक विनोद मौर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष समरजीत यादव, एसडीएम नवीन चंद्र, सीओ संतोष सिंह,लेखपाल प्रशांत मिश्रा,राजेश कुमार मौर्य, कल्पना सिंह आदि मौजूद रहे।