Minister Nandi said on Rahul's allegation of vote theft, 'Such allegations have been raised twice before'

योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मंत्री नंदी ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। नंदी ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी ऐसे आरोप दो बार उठा चुके हैं। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि वे ‘सुबह कुछ करते हैं, दोपहर कुछ करते हैं और शाम कुछ करते हैं।’ 

मंत्री नंदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े आठ साल से प्रदेश में गुंडे और माफियाओं का सफाया किया जा रहा है। नंदी ने बताया कि सरकार ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा दे रही है, जिसका परिणाम यह है कि उत्तर प्रदेश में उद्योगों में निवेश लगातार बढ़ रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें