{“_id”:”67b950df86f8b0d4d1044832″,”slug”:”minister-suresh-khanna-said-in-assembly-provision-for-reservation-in-outsourcing-manpower-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मंत्री सुरेश खन्ना बोले- आउटसोर्सिंग मैन पावर में आरक्षण की व्यवस्था, भर्ती के लिए बनाया जा रहा कॉर्पोरेशन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना – फोटो : Uttar Pradesh Government Official
विस्तार
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को विधानसभा में आउटसोर्सिंग के जरिये विभिन्न मेडिकल कॉलेजों, ऊर्जा निगमों एवं अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के मुद्दे पर जबर्दस्त बहस हुई। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने स्पष्ट किया कि आउटसोर्सिंग मैन पावर में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसका हर हाल में पालन कराया जाएगा।
Trending Videos
सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने सरकारी विभागों में संविदा व आउटसोर्स के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों से संबंधित सवाल उठाया। मांग की कि समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था क्यों नहीं हो सकती है? इस पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने बताया कि आउटसोर्सिंग के लिए कॉर्पोरेशन बनाया जा रहा है।
इसमें सभी एजेंसियों को पंजीकृत किया जाएगा। इस पर विधायक ने आरक्षण का मुद्दा उठाया। श्रम मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों में अति पिछड़ों का हक मारने का आरोप लगाया। इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री को भी टोका और शांत कराया।
होमगार्डों का मानदेय बढ़ा और नियमित ड्यूटी भी मिली
होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि सरकार ने होमगार्डों का मानदेय बढ़ाकर 918 रुपये प्रतिदिन किया गया है। पहले माह में 20 दिन ड्यूटी मिलती थी, अब 30 दिन काम मिल रहा है। वर्दी भत्ता भी बढ़ाया गया है। वह शुक्रवार को विधानसभा में सपा विधायक सचिन यादव के सवाल का जवाब दे रहे थे।
5600 को इजराइल भेजा, 5000 को भेजने की तैयारी : राजभर
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने का लगाता प्रयास किया जा रहा है। अभी तक 5600 कामगारों को इस्राइल भेजा गया है। वहीं, पांच हजार और युवाओं को भेजने की तैयारी है। वह शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि जर्मनी में पांच हजार नर्स की मांग आई है। जापान से 12 हजार की मांग आई है। बेरोजगारों से आवेदन मांगा गया है। राजभर ने बताया कि रोजगार मेले के जरिए 13 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है।
रोडवेज में होगी भर्ती
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधायक बृजेश कठेरिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पहले विभाग में भर्ती होती थी। अब चयन आयोग से भर्ती कराई जा रही है। समूह ग में 543 और ख में 73 पदों पर भर्ती के लिए आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। अन्य पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है।