Minor 11th-grade student murdered in Mainpuri, body dumped in bushes

mainpuri murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के करहल में राम बरात देखने शनिवार को मामा के घर आई 11वीं की छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मामला करहल कस्बे का है। छात्रा का शव सिरसागंज रोड पर एक अंडरपास के पास झाड़ियों में मिला। 

loader

करहल थाना पुलिस ने मृतका (16) के भाई की तहरीर पर मामा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। गांव निवासी नाबालिग शनिवार को करहल कस्बे में अपने मामा के घर राम बरात देखने गई थी। 

देर शाम मामा ने छात्रा के भाई को फोन कर बताया कि वह कुछ जेवर और नकदी लेकर लापता हो गई है। परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की लेकिन नाबालिग छात्रा का कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह उसका शव रेलवे अंडरपास के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। गले पर नीले निशान थे। इससे गला दबाकर हत्या करने का शक हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *