loader


उत्तर प्रदेश में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर एक नाबालिग किशोरी की चलती कार में आबरू को तार-तार किया गया। तीन दरिंदे दो किशोरियों को लेकर रातभर सड़कों पर घूमते रहे। जब एक किशोरियों ने दरिंदगी का विरोध किया तो आरोपियों ने एक को मारपीट कर मेरठ जिले में चलती कार से फेंक दिया। जिससे किशोरी की मौत हो गई, जबकि दूसरी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। 

दरअसल, कार सवार तीनों आरोपी दोनों किशोरियों को लेकर नोएडा से मेरठ तक पहुंचे। दोनों को जबरन बीयर पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। एक किशोरी विरोध करते हुए चीखी-चिल्लाई तो उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे चलती कार से फेंक दिया। इस दौरान जिले की पुलिस सोती रही और इस घटना की भनक तक नहीं लगी। 

 




Trending Videos

Minor Girls Kidnapped and Assaulted on Meerut Bulandshahr Highway While Heading for Job UP Crime News in Hindi

2 of 9

सड़क किनारे मिली थी किशोरी की लाश (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला


हाईवे किनारे किशोरी का शव मिला

सात मई की सुबह जानी क्षेत्र में बागपत हाईवे किनारे टिमकिया गांव के पास किशोरी का शव पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर साक्ष्य जुटाए। शव पर गंभीर चोट के निशान थे। पहचान न होने पर शव मोर्चरी भिजवा दिया। 


Minor Girls Kidnapped and Assaulted on Meerut Bulandshahr Highway While Heading for Job UP Crime News in Hindi

3 of 9

इसी कार में हैवानों ने की हैवानियत
– फोटो : अमर उजाला


दोनों किशोरी जान बचाने के लिए चिल्लाती रही

इसी दिन बुलंदशहर पुलिस किशोरी की सहेली और परिजनों को लेकर मेरठ पहुंची। उन्होंने शव की पहचान की। इस घटना से जिले पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहे हैं। तीन आरोपी कार में दोनों सहेलियों को लेकर एक्सप्रेसवे से बागपत होते हुए जिले की सीमा में घुसे। दोनों किशोरी जान बचाने के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कहीं भी पुलिस दिखाई नहीं दी।


Minor Girls Kidnapped and Assaulted on Meerut Bulandshahr Highway While Heading for Job UP Crime News in Hindi

4 of 9

आरोपियों की कार और हथियार
– फोटो : अमर उजाला


एक किशोरी को चलती कार से फेंक दिया

आरोपियों ने एक किशोरी को जानी क्षेत्र में चलती कार से फेंक दिया। इसके बाद बुलंदशहर की ओर चले गए। रास्ते में दूसरी किशोरी से आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।बुलंदशहर के खुर्जा में पीड़िता को फेंककर फरार हो गए। पुलिस की आंख तब खुली तब तक आरोपी जिले से बाहर निकल चुके थे और किशोरी की मौत हो चुकी थी। सीओ सरधना संजय जायसवाल का कहना है कि किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। मौत शरीर पर लगी चोटों की वजह से हुई है।


Minor Girls Kidnapped and Assaulted on Meerut Bulandshahr Highway While Heading for Job UP Crime News in Hindi

5 of 9

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला


बुलंदशहर हाईवे पर चलती कार में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म 

गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में नौकरी के लिए घर से निकली दो किशोरियों को झांसा देकर तीन युवकों ने अपनी कार में बैठा लिया। कार पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ले जाकर उन्हें जबरन बीयर पिलाई और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मेरठ के जानी क्षेत्र में ले जाकर एक किशोरी को फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर तीनों युवकों ने दूसरी किशोरी के साथ चलती कार में दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *