{“_id”:”673e2d3e6b0d565d810149f4″,”slug”:”minor-jam-irrigation-of-700-bigha-stopped-orai-news-c-224-1-ori1005-122367-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: माइनर जाम, 700 बीघा की सिंचाई रुकी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोंच। माइनर की सफाई न होने से किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है। 700 बीघा में खड़ी फसल में सिंचाई का संकट बना हुआ है। तहसील पहुंचकर एसडीएम से माइनर की सफाई की गुहार गई है।
महेशपुरा माइनर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाने से फसलों की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के मौजा महेशपुरा, धौरपुर, जगनपुरा, बुढेरा सहित आसपास के अन्य कई मौजों के किसानों के खेत बोआई का इंतजार कर रहे हैं लेकिन माइनर में जमी सिल्ट से पानी निकासी नहीं हो पा रही है।
बुधवार को किसान कर्णवीर, संतराम, मन्नूलाल, करन सिंह, सुखराम, प्रीतम, कमल सिंह, मोहनलाल, हरचरन, रामबाबू, जयलाल, नेकसिंह आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि महेशपुरा माइनर की खुदाई और सफाई का काम बीते कई सालों से नहर विभाग द्वारा नहीं कराया गया है। सिंचाई के अभाव में क्षेत्र के किसानों की लगभग सात सौ बीघा कृषि भूमि बंजर होने की स्थिति में पहुंच गई है। किसानों ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है। (संवाद)