संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 31 Oct 2024 02:55 AM IST

Minor servant of retired officer from Parag Dairy commits suicide



लखनऊ। गुडंबा इलाके में रहने वाले पराग डेयरी से सेवानिवृत्त अधिकारी के घर काम करने वाले किशोर ने फंदा लगाकर जान दे दी। वहीं, गुडंबा इलाके में ही ट्रेन कैंटीन में खाना सप्लाई करने वाले युवक ने भी खुदकुशी कर ली।

इंस्पेक्टर गुडंबा नितीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गायत्रीपुरम निवासी पराग डेयरी से सेवानिवृत्त अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता पत्नी के साथ रहते हैं। अनिल के बच्चे विदेश में रहते हैं। बहराइच के पखरपुर निवासी रोहित (15) घर में एक साल से घरेलू कार्य करता था। अनिल के मुताबिक बुधवार दोपहर 12 बजे रोहित दूसरी मंजिल पर नहाने गया था। पत्नी देखने गई तो रोहित का शव रेलिंग में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। पुलिस ने रोहित के परिजनों को भी खबर दी। किशोर ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका है। परिजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है।

वहीं, गुडंबा के दसौली के एक खाली प्लाॅट में लगे पेड़ से बुधवार को सीतापुर के पर्वतपुर पिपरी निवासी विक्रम (32) का शव गमछे से लटका मिला। इंस्पेक्टर गुडंबा ने बताया कि विक्रम, पत्नी पूजा के साथ रहते थे। वह ट्रेन की कैंटीन में भोजन सप्लाई का काम करते थे। रमेश ने बताया कि घटना के बाद भाई की पत्नी भी लापता हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *