अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर।
Published by: प्रगति चंद

Updated Thu, 24 Jul 2025 11:42 AM IST

Mirzapur News: मिर्जापुर जिले में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। स्कॉर्पियो की टक्कर से एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए। 


Mirzapur major accident One killed and two injured in Scorpio collision in Mirzapur

हादसे से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मिर्जापुर जिले के जमुई-चुनार मार्ग पर जमुई ओवरब्रिज के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हैंडपंप में टक्कर मारते हुए मार्ग के किनारे बने एक घर में घुस गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक महिला सहित दो अन्य घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। स्कॉर्पियो चालक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पुत्र यश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। 

loader

Trending Videos


ये है मामला

बृहस्पतिवार की सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जमुई की तरफ से चुनार जा रही थी। जमुई ओवरब्रिज के समीप वाहन अनियंत्रित होकर हैंडपंप में टक्कर मारते हुए बाएं पटरी पर बने अरुण विश्वकर्मा के मकान में घुस गई। वाहन की चपेट में आने से चुनार के टम्मलपट्टी निवासी मंगल जायसवाल (40) पुत्र स्व. गोपाल जायसवाल की मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें; Vindhyachal Dham: पंडा दक्षिणा विवाद में पुलिस की कार्रवाई, चौकी प्रभारी समेत 24 लाइन हाजिर, आरक्षी निलंबित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *