मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास पर बृहस्पतिवार की देर रात अनजाने में गोली लगने से सद्दाम अली (32) पुत्र सलीम अंसारी निवासी लखनीपुर थाना बक्शा जौनपुर की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला
सद्दाम अपने परिवार के साथ कांशीराम आवास में किराए पर रहता था। वह कुछ दिनों पहले अपने चचेरे भाई अरबाज को अपने साथ काम करने के लिए बुलाया था। अरबाज अपने साथ एक अवैध पिस्टल लेकर आया था। बृहस्पतिवार की देर रात पिस्टल देखने के चक्कर में दोनों भाईयों में खींचातानी होने लगी। अनजाने में अरबाज के हाथ से ट्रिगर दब गया, जिससे सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पत्नी और चचेरे भाई करंट लग जाने का शोर मचाने लगे। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल घायल को क्रिश्चियन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सद्दाम को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी नितेश सिंह, सीओ सिटी विवेक जावला समेत फिल्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए।
इसे भी पढ़ें; Ballia News: दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार की गोली मार कर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
सद्दाम ने सविता भारती नाम की युवती से 2017 में लव मैरेज किया था, जिससे तीन बच्चे हैं। वह पेंटिंग का कार्य करता था। कस्बा चौकी प्रभारी विनय कुमार दुबे ने बताया कि मृतक के भाई अरबाज निवासी लखनीपुर, थाना बक्शा जौनपुर को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।
