Mirzapur News: Girl student hanged herself at home after failing in high school, death created uproar

फांसी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मिर्जापुर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी हाईस्कूल की छात्रा परीक्षा में फेल होने पर घर के अंदर फांसी लगा लिया। परिजन निजी साधन से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें- UP Board top 10 list: यूपी के टॉप 10 में जौनपुर के बच्चों ने फहराया परचम, सात बेटियां भी लिस्ट में शामिल

हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी हाईस्कूल की छात्रा मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने पर फेल हो गई। जिसके कारण छात्रा ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।  परिजनों का कहना है कि छात्रा की हाईस्कूल में फेल होने के कारण हार्ट अटैक से  मौत हो गई है। छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चिकित्सक अभिषेक जायसवाल का कहना है कि फांसी लगाने से छात्रा की मौत हुई है। परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। उसी मौत हो गई थी। परिजन शव लेकर घर चले गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *