Ghazipur News: गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव में बृहस्पतिवार की रात दबंगों के हमले से पुत्र को बचाने गई मां की हमलावरों ने पीट- पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग गए। पुत्र की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
ये है पूरा मामला
जिले के पाली गांव निवासी विधिचंद्र प्रजापति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे गांव के ही दो दबंग युवक पहुंचे और विधिचंद्र से पैसा मांगने लगे। पैसा देने से इनकार करने पर गाली देने के साथ ही मारपीट करने लगे। दबंगों के हमले से विधिचंद्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
बेटे को अचेत देख मां मंशा देवी (50) उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ीं। इस दौरान हमलावरों ने मां पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से मंशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
इसे भी पढ़ें; UP: ‘पैसे बचाने के लिए लगाई कम कीमत की टाइल्स’, जौनपुर में ट्रांजिस्ट हॉस्टल का निरीक्षण कर बोले डिप्टी सीएम
क्या कहती है पुलिस
मामले को लेकर कासिमाबाद कोतवाल नंद कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।