आगरा के एत्मादपुर में महिला और उसकी बेटी को कार में बैठाकर दो युवको ने चेकिंग के नाम पर नकदी व गहने ले लिए। दोनों को कार से उतारकर भाग निकले। पीड़िता के बेटे ओम कुमार ने थाने में तहरीर दी है।
थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक बरहन के गांव गढ़ी फौजी निवासी शकुंतला देवी बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे बेटी कांता उर्फ ममता के साथ मायके गढ़ी संपत्ति जाने के लिए कुबेरपुर स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पुल के नीचे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रही थीं। आरोप है कि तभी एक कार सवार दो युवक आए और उन्हें छोड़ने का झांसा देकर कार में बैठा लिया।
ये भी पढ़ें – Agra: इंस्पेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, फाड़ दिए रजिस्टर…पीआरडी जवान ने बिना ड्यूटी के निकाला मानदेय
इनर रिंग रोड पर पहुंचते ही युवकों ने आगे चेकिंग होने की बात कहते हुए जेवर व नकदी जमा करने को कहा। मां व बेटी ने अपने सोने की चेन, कान के कुंडल व 55 हजार रुपये उन्हें दे दिए। इसके बाद बहाने से दोनों को इनर रिंग रोड टोल से पहले उतारकर कार सवार फरार हो गए। इंस्पेक्टर एत्मादपुर ने बताया कि दोनों महिलाओं के साथ कार सवारो ने टप्पेबाजी की है। टीम जांच में जुटी है।