miscreants looted house by taking hostages and stole goods worth 10 lakhs In Sitapur

घर में बंधक बनाकर लूटपाट
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के सीतापुर में बदमाशों ने शुक्रवार देर रात परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। घरवालों ने बताया कि बदमाश 10 लाख से अधिक का माल ले गए। इसमें नकदी व अन्य सामान है। विरोध करने पर घरवालों की पिटाई की। पुलिस जांच में चोरी की पुष्टि हुई है। अभी पीड़ित ने तहरीर नहीं दी है। 

Trending Videos

घटना थानगांव थाना क्षेत्र की है। थानगांव निवासी राजेश दीक्षित ने बताया कि उनके घर में बीती शुक्रवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृह स्वामी के मुताबिक चोर चार तोले का हार, पांच तोले की अंगूठी, कमर बिछुआ, 10 जोड़ा पायल, मांग बेंदी और एक जंजीर सहित कुल 10 लाख की चोरी हुई है। 

 घटना की जानकारी सुबह 4 बजे हुई

उन्होंने बताया कि चोरों ने सभी कमरों के पल्ले बाहर से पहले बंद कर दिए। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी को घटना की जानकारी सुबह 4 बजे हुई। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *